Prayagraj News: नौचंदी एक्सप्रेस में मिली बम की अफवाह | UP News

2022-09-22 31,849



#prayagrajnews #nauchandiexpress #bombrumours
प्रयागराज संगम से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस में बुधवार की रात बम की अफवाह से हड़कंप मच गया। जैसे ही इसकी सूचना मिली, रायबरेली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस ने सुरक्षा घेरा तैयार किया। ट्रेन के आते ही कई कोचों में छानबीन कराई गई। जांच में पता चला कि अग्निशमन यंत्र के तार से किसी ने छेड़छाड़ की, जिससे फायर अलार्म बज गया था। इस जानकारी के बाद अधिकारियों और फोर्स ने राहत की सांस ली।

Videos similaires